आईपीएल सट्टेबाजी में झुंझुनू पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन
झुंझुनू।झुंझुनू एजीटीएफ और थाना कोतवाली पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 10 लाख 40 हजार 350 रुपए नकद, 29 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, चार्जर, दो कैलकुलेटर, दो एलईडी, एक स्पीकर, 10 रजिस्टर, पांच डायरी, आठ चार्जर, एक वाई-फाई राउटर, एक पेन और बिजली का बोर्ड जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपी
अनिल कुमार (डाबली की ढाणी, चूरू)
जितेंद्र (बीबासर, थाना सदर झुंझुनू)
इंतजार अली (क्यामसर, थाना धनूरी)
पुलिस ने 3 करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब भी बरामद किया।
विशेष योगदान
यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन में हुई।
एजीटीएफ कांस्टेबल सुरेंद्र और विक्रम ने विशेष योगदान दिया।
झुंझुनू पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी सट्टा कार्रवाई मानी जा रही है।
शेखावाटी की हर बड़ी खबर – सबसे पहले Shekhawati Live पर!
चैनल को सब्सक्राइब और लाइक-शेयर करना न भूलें।