नए एसपी उपाध्याय ने कहा—हरियाणा बॉर्डर पर निगरानी बढ़ेगी, पुलिस-जन संवाद को किया जाएगा मजबूत
इस अवसर पर बताइए अपनी प्राथमिकताएं
झुंझुनू, आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने झुंझुनू जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाएगी तथा पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय पर कार्य किया जाएगा।
सीमावर्ती इलाकों पर सतर्कता
एसपी उपाध्याय ने कहा कि
“हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों में अपराध की संभावनाएं बनी रहती हैं, इसलिए बॉर्डर एरिया पर फोकस किया जाएगा।“
पुलिस और जनता के बीच भरोसा
उन्होंने कहा कि
“जनता और पुलिस के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत करने के लिए सभी थानों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।“
“शिकायतों का शीघ्र निस्तारण और संवेदनशील व्यवहार हमारी प्राथमिकता होगी।“