गुढ़ागौड़जी पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन चौधरी को किया गिरफ्तार
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं), जमवाय माता मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान में तोड़फोड़, गेस्ट हाउस पर जबरन कब्जा और मैनेजर व ट्रस्टी के अपहरण व मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी अमन चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी थाना गुढ़ागौड़जी पुलिस द्वारा ग्राम कारी में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
घटना का पृष्ठभूमि
28 जून 2025 को मंदिर अतिथि गृह के मैनेजर अनिल कुमार, निवासी टोडी ने रिपोर्ट दी कि सुबह करीब 10:30 बजे 20–30 लोगों ने अचानक परिसर में आकर गेस्ट हाउस की चाबी मांगी।
मना करने पर उन्होंने ताला तोड़ने की कोशिश की। जब अनिल और सहयोगी दीपक ने रोकने की कोशिश की, तो उन पर जानलेवा हमला कर जातिसूचक गालियां दी गईं और कहा गया:
“मंदिर गढ़वालों का है, तुम्हारा यहां कोई काम नहीं।“
इसके बाद दोनों को जबरन मंदिर के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया गया और मारपीट की गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशानुसार गुढ़ागौड़जी थाना टीम ने
मुखबिर की सूचना पर ग्राम कारी में अमन चौधरी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।