Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनूं में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर जांगिड़ समाज का आक्रोश

जांगिड़ समाज के एक पदधिकारी ने बताया गुढ़ा को हिस्ट्रीशीटर, कहा – पहले से 26 केस है दर्ज

झुंझुनूं, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार जांगिड़ समाज ने उन पर डीटीओ मक्खन लाल जांगिड़ के साथ गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोमवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में सैकड़ों समाजजनों ने जिला कलेक्टरेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गुढ़ा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

साथ ही डीटीओ को सुरक्षा देने और निष्पक्ष जांच की अपील भी की गई। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, डीटीओ मक्खन लाल ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर रहे थे, जिससे कुछ स्थानीय नेता व वाहन मालिक नाराज़ हो गए। आरोप है कि गुढ़ा ने सार्वजनिक रूप से डीटीओ को गालियां दीं, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकाया। समाज ने इसे पूरे समुदाय का अपमान करार दिया।

महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंघड़ ने दावा किया कि गुढ़ा पर पहले से 26 केस दर्ज हैं और उन्हें “उदयपुरवाटी का हिस्ट्रीशीटर” कहा। साथ ही उनका कहना था कि अगर यही हरकत कोई आम नागरिक करता, तो वह अब तक जेल में होता। समाज ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से ईमानदार अधिकारियों का मनोबल टूटता है, जो प्रशासनिक तंत्र के लिए नुकसानदेह है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू