Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – ज्वेलर पर मिर्ची हमला, लूट से पहले धरे गए बदमाश

लोगों की सतर्कता से चूरू में लूट की बड़ी वारदात टली

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मंगलवार रात सरदारशहर कस्बे के वार्ड 11 में एक ज्वेलरी व्यापारी पर मिर्ची झोंककर लूट का प्रयास किया गया। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते लुटेरे वारदात को अंजाम नहीं दे सके और पकड़े गए।

वार्ड 10 निवासी पंकज सोनी, बकरा मंडी स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में वार्ड 11 में तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन पर मिर्ची फेंककर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पंकज के पास मौजूद जेवरों से भरा बैग छीनने की कोशिश हुई, लेकिन उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग बाहर निकल आए। वार्ड 12 के रहवासियों ने इलाके की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

पार्षद रामावतार जांगिड़ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस दौरान लोगों ने लुटेरों की पिटाई भी कर दी।थानाधिकारी मदन विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे बीकानेर और गंगानगर जिलों से हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और जेवरों की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट