पीएमएस योजना में मूंग तुलाई के नाम पर किसानों से वसूली का आरोप
झुंझुनूं।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) झुंझुनूं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति ढंढार (मड्रेला) के व्यवस्थापक महिपाल सिंह मांजू को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है।
पीएमएस योजना के तहत मांगी जा रही थी रिश्वत
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी व्यवस्थापक किसानों की पीएमएस (प्रधानमंत्री समर्थन मूल्य) योजना के तहत मूंग तुलाई के बदले
प्रति क्विंटल 300 रुपये
की अवैध रिश्वत परिवादी से मांग रहा था।
परिवादी द्वारा ACB को शिकायत दिए जाने के बाद पूरे मामले की सत्यापन प्रक्रिया की गई, जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप कार्रवाई की गई।
30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
ACB टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि ली, उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
रिश्वत की पूरी राशि आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गई है।
उच्च अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई
- डीजीपी ACB गोविंद गुप्ता
- एडीजी स्मिता श्रीवास्तव
- डीआईजी अनिल क़ायल
के सुपरविजन एवं निर्देशन में की गई।
ACB झुंझुनूं की टीम का नेतृत्व एएसपी नरेंद्र पूनिया ने किया।
मौके पर जांच जारी
ACB द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और
अन्य किसानों से अवैध वसूली
योजना से जुड़े दस्तावेज
की भी जांच की जा रही है। ट्रैप कार्रवाई के बाद मौके पर कानूनी कार्यवाही जारी है।
किसानों में संतोष, प्रशासन पर भरोसा
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के किसानों में संतोष देखा गया है। किसानों का कहना है कि
“पीएमएस योजना का लाभ बिना रिश्वत मिलना चाहिए, ACB की यह कार्रवाई सराहनीय है।”