Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhnu Video News – झुंझुनू में दो बाइकों और एक कार की हुई आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत

एक की मौके पर ही मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुढ़ागौड़जी के टैगोर स्कूल के पास स्टेट हाईवे पर हुआ, जहां दो बाइकों और एक कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

मृतक की पहचान गुढ़ागौड़जी निवासी मनसुख के रूप में हुई है। उनके शव को गुढ़ा सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। हादसे में चिड़ावा निवासी आयशा, फिरदौस और रतनगढ़ निवासी सोयल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का गुढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है और तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब दोनों बाइकों पर सवार लोग अपनी लेन में आ रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार बेकाबू हो गई और सीधे बाइकों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग दूर जा गिरे।

कार चालक हिरासत में, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही देर में उसे हिरासत में ले लिया। कार को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट, झुंझुनू।