संघर्ष समिति ने अधिकारियों पर पुलिस धमकी और लापरवाही के लगाए आरोप
झुंझुनूं, झुंझुनूं में बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर चल रहा विवाद अब तीखा रूप ले चुका है।
बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण संघर्ष समिति ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि अधिकारी समस्या का समाधान करने के बजाय उन्हें पुलिस की धमकी दे रहे हैं।
संघर्ष समिति का बड़ा आरोप
संघर्ष समिति के संयोजक महिपाल पूनिया ने कहा कि वे लंबे समय से बीडीके अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण की मांग कर रहे हैं।
लेकिन इसके बावजूद अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय संघर्षरत लोगों पर “राजकार्य में बाधा” का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे रहे हैं।
ज्ञापन सौंपा, जांच की मांग
विरोध प्रदर्शन के बाद समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नगर परिषद आयुक्त, बीडीके अस्पताल के पीएमओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और संबंधित कंपनी के खिलाफ महामारी फैलाने का मामला दर्ज करने की मांग की गई।
समिति ने यह भी मांग की कि जिस कंपनी को बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण का ठेका दिया गया है, उससे लिए गए पैसे की रिकवरी की जाए और कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जनता में रोष, प्रशासन पर सवाल
समिति के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
लोगों का कहना है कि बायो मेडिकल कचरे का समय पर निस्तारण नहीं होने से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहे हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और पारदर्शी जांच की मांग की है।
“हम समस्या का समाधान चाहते हैं, धमकियां नहीं। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा,”
— महिपाल पूनिया, संयोजक, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण संघर्ष समिति