पुलिस की विशेष टीम ने कैफे और होटलों में की छापेमारी, महिला को चेतावनी देकर छोड़ा
चिड़ावा (झुंझुनू), – झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में दो अलग-अलग कैफे में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो गैरसायल युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशन और वृताधिकारी विकास धिंधवाल तथा थानाधिकारी आशाराम की निकट निगरानी में की गई।
कैसे हुई कार्रवाई
विशेष टीम का गठन कर चिड़ावा कस्बे के विभिन्न कैफे और होटलों की जांच की गई। जांच के दौरान:
- लव बाइट कैफे (बिग मार्केट, चिड़ावा) से गैरसायल विनोद सैनी
- फ्रेंड्स कैफे (डालमिया ग्राउंड के पास) से गैरसायल अशोक राजपूत
को अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया।
दोनों युवकों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं, साथ पाई गई महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
कस्बे में सक्रिय कैफे-होटलों पर सख्ती
पुलिस की इस कार्रवाई से यह संकेत गया है कि चिड़ावा में संचालित हो रहे कैफे और होटलों पर अब सख्ती बरती जाएगी। पुलिस प्रशासन ने बताया कि ऐसी गतिविधियों पर निगरानी जारी रहेगी और समय-समय पर छापेमारी की जाएगी।