सरकार की आंख नाक कान कहे जाने वाले विभाग का किया निरीक्षण
झुंझुनू, आईएएस डॉक्टर अरुण गर्ग ने जब से झुंझुनू जिले की कलेक्टर के रूप में कमान संभाली है। तब से ही वह लगातार एक्टिव मोड पर नजर आ रहे हैं।
किसी भी औपचारिक कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां आसपास स्थित सरकारी कार्यालय का निरीक्षण और व्यवस्थाओं की जानकारी लेने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही मामला आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर नजर आया।
बिना गाड़ी के पैदल पहुंचे कलेक्टर
बता दे की झुंझुनू जिला कलेक्टर सुबह-सुबह ही पैदल चलकर अपने कार्यालय से सूचना केंद्र में चल रहे बीएलओ प्रशिक्षण में पहुंचे। वहीं उन्होंने झुंझुनू के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय का भी इस अवसर पर निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कंप्यूटर कक्ष सहित सूचना केंद्र के अन्य कमरों में घूम-घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
टॉयलेट की गंदगी पर जताई नाराजगी
वहीं जब वह टॉयलेट के आगे से गुजरे तो आ रही बदबू को लेकर उन्होंने सवाल किया कि स्मेंल क्यों आ रही है ? टॉयलेट साफ नहीं किया क्या। इसके बाद जिला कलेक्टर जब अगले कक्षा में पहुंचे तो वहां पर सूचना जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने से पूछा कि इस कमरे के कर्मचारी कहां है ? वही किस कक्ष में कौन सा काम होता है इसकी भी जानकारी ली।
वही बता दे की सूचना केंद्र के एक कमरे में लंबे समय से उपखंड कार्यालय झुंझुनू का स्टोर रूम भी बना हुआ है। इसके बारे में जिला कलेक्टर को ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने उपखंड अधिकारी से पूछा तो उनका कहना था कि इसमें क्या रखा हुआ है मैं जाकर आज पता करता हूं।
सुसज्जित कक्ष की भी जांच
वहीं इसके बाद उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह के भली भांति सुसज्जित कक्ष को घुसकर भी अंदर से देखा।
कलेक्टर बोले: निरीक्षण अनौपचारिक था
हालांकि जब झुंझुनू जिला कलेक्टर से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि वह बीएलओ प्रशिक्षण की बैठक में भाग लेने के लिए आए थे और अनौपचारिक रूप से उन्होंने सूचना केंद्र का निरीक्षण किया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू