क्या हुआ कि नहीं आए अपनी मांगों को लेकर धरना देने वाले धरनार्थी ?
इंतहा हो गई इंतजार की…… लेकिन धरनार्थी नहीं पहुंचे और शाम होते-होते शामियाना बारिश में भीगता रहा और आने वालो की बाट जोहता रहा, लेकिन नहीं आए धरनार्थी।
झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। सुबह से ही धरना स्थल पर सुंदर टैंट का शामियाना लग गया था। लोगों को लगा कि कोई बड़ा धरना प्रदर्शन होने वाला है, लेकिन इंतजार की घड़ियां खत्म नहीं हुईं और शामियाना खाली ही रहा।
स्थानीय दुकानदारों और मौजूद लोगों ने बताया कि चर्चा थी कि किसी पटवारी को धरने पर बैठना था। लेकिन न तो पटवारी पहुंचे और न ही कोई आधिकारिक सूचना सामने आई। आखिरकार शामियाना यूं ही बारिश में भीगता रहा।
वायरल वीडियो बना चर्चा का कारण
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक पटवारी, झुंझुनू तहसीलदार पर कस्टोडियन भूमि से जुड़े मामलों में आरोप लगाते हुए दिखा था। वीडियो में पटवारी ने कहा था कि उसकी शिकायतों को तहसीलदार ने कचरे में फेंक दिया।
पटवारी ने यह भी कहा था कि वह झुंझुनू विधायक से मिलकर सोमवार से कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। इसी वीडियो को देखकर लोगों को लगा कि सोमवार को बड़ा धरना होगा। लेकिन उस प्लेट फॉर्म से वीडियो की तरह धरनार्थी भी नदारद रहा।
कस्टोडियन भूमि विवाद भी चर्चा में
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह खबर थी कि नयासर क्षेत्र में कस्टोडियन भूमि पर अवैध प्लॉटिंग हो रही है। पटवारी होशियार सिंह ने इस मामले की शिकायतें दी थीं, जिन पर तहसीलदार ने कार्रवाई नहीं की। पटवारी ने आरोप लगाया कि माफियाओ द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं।
हालांकि धरना स्थल पर शामियाना तो लग गया लेकिन न धरने का आयोजन हुआ और न ही कोई आधिकारिक बयान आया। शामियाना आखिर किसने लगाया और क्यों? यह सवाल अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब यह शामियाना किसने लगाया क्यों लगाया यह अलग बात है लेकिन इस पूरे मामले को इसी से ही जोड़कर देखा जा रहा था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू।
शेखावाटी की हर बड़ी खबर सबसे पहले – देखे सिर्फ Shekhawati Live पर! चैनल को सब्सक्राइब और लाइक-शेयर करना न भूलें।