Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में खूनी गैंगवार: बस में खलासी बन छिपा था 50 हजार का इनामी

कैमरी की ढाणी गैंगवार में दो मौतें, रैकी करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के गोठड़ा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुए श्रवण भादवासी गैंग (1657) और रविन्द्र कटेवा गैंग (0056) के बीच गैंगवार ने दोहरे हत्याकांड का रूप ले लिया था। इस सनसनीखेज प्रकरण में जिला पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो अहम आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


गैंगवार में दो हत्याएं

दिनांक 12 दिसंबर 2025 को कैमरी की ढाणी, खिरोड़ में दोनों गैंगों के बीच हुई फायरिंग में—

  • श्रवण भादवासी गैंग के सक्रिय सदस्य
    हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी की गोली मारकर हत्या
  • वहीं जवाबी गैंगवार में
    रविन्द्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य सुनील सुण्डा की भी मौत हो गई

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।


50 हजार का इनामी शुभकरण बाजिया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 50 हजार रुपये के इनामी,
रविन्द्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य व हिस्ट्रीशीटर शुभकरण बाजिया को गिरफ्तार किया है।

  • आरोपी गढ़वाल ट्रेवल्स बस में आगरा से लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खलासी का काम कर रहा था
  • नेपाल फरार होने की फिराक में था
  • पुलिस ने उसे लखनऊ (यूपी) के पास से डिटेन कर गिरफ्तार किया

शुभकरण बाजिया, पुलिस थाना दादिया (सीकर) का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है।


रैकी करने वाला आरोपी आसिफ खान भी पकड़ा गया

दूसरी बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने श्रवण भादवासी गैंग के सदस्य आसिफ खान को गिरफ्तार किया है।

  • आरोपी रविन्द्र कटेवा की कई दिनों से रैकी कर रहा था
  • रैकी की सूचना शूटरों तक पहुंचाई गई
  • उसी के आधार पर गैंगवार को अंजाम दिया गया

हथियार और वाहन जब्त

पुलिस अब तक इस प्रकरण में—

  • 3 थार, 3 कैम्पर, 1 फॉर्च्यूनर, 1 ब्रेजा, 1 स्विफ्ट डिजायर
  • 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, कारतूस

जप्त कर चुकी है।


पहले ही गिरफ्तार हो चुके आरोपी

इस मामले में पूर्व में—

  • हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा
  • विकास बटार
  • संदीप गिल
  • पंकज रूलानिया
  • पिंटू भिचरी, राजू अठवास, नन्दू सिंह

को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो पुलिस अभिरक्षा में हैं।


अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई

जिला पुलिस द्वारा—

  • दोनों गैंगों के अवैध वाहनों व संपत्तियों
  • संगठित अपराध, हत्या व फायरिंग से जुड़े मामलों में

लगातार विधिक कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि—

“गैंगवार, संगठित अपराध और जमीन विवाद को लेकर किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।”


Shekhawati Live पर जुड़े रहें झुंझुनूं से जुड़ी क्राइम, पुलिस कार्रवाई और कानून-व्यवस्था से संबंधित हर बड़ी और विश्वसनीय खबर के लिए।