धरने प्रदर्शन के बाद चौथे दिन संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बनी थी सहमति
शुरूआती घटनाक्रम
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने तीन दिन तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और धरना-प्रदर्शन चलते रहे। चौथे दिन संघर्ष समिति व प्रशासन के बीच सहमति बनी और पोस्टमार्टम हुआ।
पुलिस और प्रशासन की पहल
अस्पताल परिसर में परिजन धरने पर डटे रहे। संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने व अस्पताल का घेराव किया। प्रशासन से समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ।
त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, थानाधिकारी राममनोहर और टीम ने मेहनत कर हत्या के आरोपी बंटी कुमार को केवल तीन घंटे में उसके घर से डिटैन कर बाद अनुसंधान आज गिरफ्तार कर लिया।
8-09-2025 को परिवादी ने इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि उसकी बहन की गत रात्री में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर डेड बॉडी खेत में डाल दी गई इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये राम मनोहर थानाधिकारी पुलिस थाना गुढागौडजी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर अज्ञात हत्या के आरोपी को मात्र तीन घण्टे में नामजद कर आरोपी बंटी कुमार कुमार को उसके घर से डिटैन किया गया तथा बाद अनुसंधान हत्या के आरोपी बंटी कुमार को प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया । जिससे अनुसंधान किया जा रहा है।शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू