Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: पत्रकारों के समर्थन में आए पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा, सीएमओ तक गूँज

झुंझुनू सूचना केंद्र का जबरदस्ती अधिग्रहण का मामला पंहुचा सीएमओ तक

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केंद्र का बवाल अब जिला प्रशासन के साथ सरकार पर भी भारी पड़ता प्रतीत हो रहा है। जिलेभर में पत्रकारों के समर्थन में विभिन्न संगठन आक्रोश व्यक्त करते हुए जहां ज्ञापन सौंप रहे हैं। वहीं एक के बाद एक राजनेता भी इसके समर्थन में आए हैं जिसमें पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने बड़ा हमला बोला है

उप निदेशक कुमार अजय पहुंचे झुंझुनूं, दिया आश्वासन

वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना केंद्र के प्रेस वार्ता, पुस्तकालय और वाचनालय भवन को अधिग्रहित कर एसीबी न्यायालय को आवंटन के खिलाफ उठी आवाज और बढते आक्रोश के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। पत्रकारों के विरोध की आवाज मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। जिसके बाद मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर मुख्यालय से उप निदेशक कुमार अजय झुंझुनूं पहुंचे। उन्होंने आते ही पीआरओ हिमांशु सिंह से सारी वस्तुस्थिति जानी और इसके बाद पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमार अजय ने पूरी बात समझी। इसके बाद कुमार अजय ने जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग से मुलाकात की और दोनों के बीच सारगर्भित व सकारात्मक चर्चा होने की जानकारी मिली है। इस चर्चा के बाद वापिस लौटे उप निदेशक कुमार अजय ने आश्वस्त किया है कि जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग इस मामले को लेकर सकारात्मक है। वहीं विभाग भी पत्रकारों के हितों के लिए सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ फैसला लेने की स्थिति में तो नहीं है। लेकिन यह तय है कि जो भी फैसला होगा। उसमें पत्रकारों का हित सर्वोपरी होगा।

उप निदेशक कुमार अजय और पीआरओ हिमांशु सिंह के आश्वासन के बाद पत्रकारों ने अभी उग्र आंदोलन को स्थगित कर दिया है। साथ ही चेताया है कि जब तक इस मामले का पूरी तरह पटाक्षेप नहीं होगा। ना तो पीआरओ के आफिशियिल व्हाट्स एप ग्रुप से कोई भी पत्रकार जुड़ेगा। जिला प्रशासन की प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार और सरकारी खबरों का बहिष्कार जारी रहेगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू