Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं सदर थाने के पास बड़ा सड़क हादसा, स्कॉर्पियो पलटी

ओवरटेक करने की कोशिश में स्कॉर्पियो पलटी, ट्रोला भी कूदा डिवाइडर

झुंझुनूं में रविवार दोपहर बड़ा हादसा

झुंझुनूं जिले में सदर थाने के पास रविवार दोपहर करीब 12 बजे भारी सड़क हादसा हो गया।
डिगाल से हवाई पट्टी की ओर आ रही स्कॉर्पियो ने ट्रोले को ओवरटेक करने की कोशिश की।
तेज रफ्तार और गलत आकलन के कारण स्कॉर्पियो पलट गई और ट्रोला भी डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर चला गया।


गनीमत – कोई जनहानि नहीं

हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हालांकि, स्कॉर्पियो में सवार दो युवक और एक युवती सुरक्षित बच गए।
वाहन रेंटल पर लिया गया बताया जा रहा है।


हादसे के बाद हड़कंप और जाम

हादसे के बाद सड़क पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े और राहगीरों ने फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।


चश्मदीदों के बयान

चश्मदीद सदाम हुसैन ने बताया –
“स्कॉर्पियो चालक काफी तेज रफ्तार से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।
संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलटी और बड़ा हादसा होते-होते टल गया।”

वहीं अंकित, जो मौके पर मौजूद थे, बोले –
“जैसे ही स्कॉर्पियो पलटी, ट्रोला भी डिवाइडर कूद गया।
लोगों ने तुरंत मिलकर तीनों सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।”


लगातार हादसों पर चिंता

स्थानीय लोगों का कहना है कि हवाई पट्टी मार्ग पर तेज रफ्तार और ओवरटेक की वजह से अक्सर हादसे होते हैं।
इससे पहले भी इसी मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।


पुलिस जांच जारी

पुलिस ने स्कॉर्पियो और ट्रोले को जब्त कर लिया है।
वाहन के मालिक और उपयोगकर्ताओं से पूछताछ की जाएगी।
साथ ही ट्रोला चालक के बयान भी दर्ज होंगे।


राहत की बात

हादसे के बावजूद तीनों सवार सुरक्षित बच गए।
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की तत्परता से स्थिति काबू में आ गई और धीरे-धीरे यातायात बहाल हो गया।