स्विफ्ट का इंजन 20 फीट दूर जा गिरा, तीन की हालत गंभीर
झुंझुनूं, शहर के मठ क्षेत्र के पास बीहड़ इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार एर्टिगा और स्विफ्ट कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 10 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला और निजी वाहनों से बीडीके अस्पताल भेजा।
अस्पताल में भर्ती, इमरजेंसी टीम ने संभाला मोर्चा
घायलों में आस्मिन, आमीन, मुस्कान, रोहित, ईशान, अयांश और अंकित शामिल हैं। सभी को बीडीके अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया है। यहां डॉ दीपक देवठिया, डॉ गौरव बूरी, डॉ सारिका मोदी और डॉ चंपा सैनी की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।
चश्मदीद बोले – भयानक था मंजर
राहगीर सुरेंद्र कुमार ने बताया,
“स्विफ्ट की रफ्तार काफी तेज थी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इंजन उखड़कर 20 फीट दूर जा गिरा।”
दूसरे चश्मदीद नरेंद्र कुमार ने कहा,
“दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एंबुलेंस के पहुंचने में देरी हुई, इसलिए घायलों को निजी वाहनों से भेजना पड़ा।”
थाने पहुंचते ही एर्टिगा बनी आग का गोला
हादसे के बाद जब एर्टिगा कार को क्रेन से थाने लाया जा रहा था, तो अचानक उसमें आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दूर से लपटें नजर आ रही थीं। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया, जिससे एक और बड़ी दुर्घटना टल गई।
तीन थानों की पुलिस ने संभाला घटनास्थल
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना एएसआई आशुतोष, कोतवाली और बगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ियों को क्रेन से हटाकर थाने पहुंचाया गया। मौके पर टूटे कांच, खून के धब्बे और गाड़ियों के अवशेष हादसे की गंभीरता को दर्शा रहे थे।
डॉक्टर बोले – सभी घायल अब स्थिर
बीडीके अस्पताल के प्रभारी डॉ दीपक देवठिया ने बताया कि
“तीन घायलों की हालत शुरू में गंभीर थी लेकिन समय पर उपचार देकर उन्हें स्थिर कर लिया गया है। बाकी सभी की हालत सामान्य है।”