Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही 100 करोड़ की MD फैक्ट्री ध्वस्त,झुंझुनूं SP की बुलडोजर कार्रवाई

झुंझुनू जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम देते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही अवैध मादक पदार्थ MD (मेथामफेटामाइन) फैक्ट्री को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह अवैध मुर्गी फार्म करीब 16000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ था, जहां संगठित तरीके से नशीले पदार्थों का निर्माण किया जा रहा था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (आरपीएस) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान इकाई फूलचंद (आरपीएस) के नेतृत्व में की गई।

100 करोड़ की MD जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को झुंझुनू पुलिस और महाराष्ट्र एंटी नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धनूरी थाना क्षेत्र के ग्राम नांद का बास की रोही में स्थित इस अवैध मुर्गी फार्म पर छापा मारा था।
छापे के दौरान मुर्गी फार्म के भीतर बने एक कमरे में अनिल कुमार पुत्र विजयपाल, निवासी नांद का बास, को MD का निर्माण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से करीब 100 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला मादक पदार्थ MD बरामद किया गया।

खेत में अवैध निर्माण, अपराध की पनाहगाह

जांच में सामने आया कि यह मुर्गी फार्म खेत में अवैध रूप से निर्मित किया गया था और इसकी आड़ में आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से मादक पदार्थों का निर्माण कर रहा था। फार्म का आकार लगभग 40×400 फुट था, जिसे पूरी तरह नशे के कारोबार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

अपराध पर सख्त प्रहार, फार्म ध्वस्त

अवैध मादक पदार्थों के निर्माण पर प्रभावी रोक लगाने और संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस पूरे अवैध मुर्गी फार्म को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान वृताधिकारी झुंझुनू ग्रामीण हरिसिंह धायल (आरपीएस), उप-तहसीलदार बिसाऊ सुधेश महला, थानाधिकारी धनूरी सुभाषचंद्र सामोता सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार और संगठित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी। नशे के नेटवर्क से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।