Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में ATM लूट नाकाम, 20 लाख सुरक्षित

ब्लैक स्कॉर्पियो से आए बदमाश, पुलिस देखकर ATM छोड़कर फरार

झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे में पुलिस की तत्परता से ATM लूट की बड़ी वारदात टल गई
बीती रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने मंडी से झुंझुनूं रोड स्थित एक्सिस बैंक ATM को निशाना बनाया।


ब्लैक स्कॉर्पियो में आए बदमाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर आए।
उन्होंने पहले ATM के सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे किया, फिर मोटी रस्सी बांधकर स्कॉर्पियो की मदद से ATM को उखाड़ने का प्रयास किया।

ATM उखाड़ते समय कमरे के शीशे टूट गए, जिससे तेज आवाज हुई।


आवाज सुनते ही हरकत में आई पुलिस

शीशे टूटने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलते ही गश्त कर रही पुलिस गाड़ी को मौके पर भेजा गया।

पुलिस के पहुंचने तक बदमाश ATM मशीन को गाड़ी में डालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।


पुलिस देखते ही ATM छोड़कर फरार

जैसे ही बदमाशों ने पुलिस वाहन को देखा, वे ATM मशीन मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मंडी, कसेरू अंडरपास और हाईवे के रास्ते उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश जेजूसर की ओर भागकर पुलिस को चकमा देने में सफल रहे।


पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई है।
देर रात बैंककर्मी भी मौके पर पहुंचे और ATM की जांच की गई।

CI ताराचंद ने बताया:

आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। ATM मशीन क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन उसमें रखा कैश पूरी तरह सुरक्षित है।


ATM में थे 20 लाख रुपये

इस ATM में पैसे जमा और निकासी दोनों की सुविधा है।
बुधवार को ही बैंक द्वारा इसमें 20 लाख रुपये डाले गए थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।


डेढ़ महीने में तीसरी नाकाम कोशिश

यह डेढ़ महीने में झुंझुनूं जिले में ATM लूट की तीसरी नाकाम कोशिश है।
इससे पहले 15 नवंबर 2025 को नवलगढ़ कस्बे में भी बदमाशों ने दो ATM लूटने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया था।

उस मामले में पुलिस ने करीब 500 किलोमीटर पीछा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।