रात के समय घर में घुसकर हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा
झुंझुनू। जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के ढाणी कुछाला, तन संजय नगर में घर में घुसकर मारपीट कर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बच्चिया सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का विवरण
घटना 30-31 मई 2025 की रात की है।
आरोपियों ने घर में घुसकर लक्ष्मी देवी और उनकी बेटी अंजु कंवर समेत परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट की।
मारपीट में घायल अंजु कंवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गिरफ्तार आरोपी
सचिन उर्फ बच्चिया (25), ढाणी ढहरवाला, थाना खेतड़ी, झुंझुनू
आकाश कुमार यादव (19), नाथा की नांगल, थाना डाबला, सीकर
आकाश सिंह निर्वाण (20), टोली की ढाणी, थाना खेतड़ी, झुंझुनू
पुलिस की कार्यवाही
देवेंद्र सिंह राजावत (कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन।
एएसपी फूलचंद मीणा और वृताधिकारी जुल्फीकार अली के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई।
घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए।
सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को जयपुर और सीकर से गिरफ्तार किया गया।
अन्य फरार आरोपियों और घटना में प्रयुक्त वाहनों की तलाश जारी है।