झुंझुनूं/चिड़ावा।
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा उपखंड के झांझोत गांव में एक माह पूर्व दीवारों पर हिन्दू देवताओं और पुजारी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इनाम की घोषणाएं लगातार जारी हैं।
पुलिस ने बढ़ाया इनाम
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक शरद चौधरी ने पहले घोषित ₹10,000 के इनाम को बढ़ाकर ₹20,000 कर दिया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
अब सरपंच प्रतिनिधि ने रखा ₹21,000 का अलग इनाम
अब गिडानिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि फौजी जंगशेर अली ने मामले को लेकर निजी रूप से ₹21,000 का इनाम घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि,
“अगर कोई व्यक्ति आरोपियों के बारे में जानकारी देना चाहता है, लेकिन पुलिस के पास जाने से डरता है, तो वह सीधे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।”
जंगशेर अली ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और पूरा इनाम भी दिया जाएगा।
ग्रामीणों में नाराजगी, पुलिस पर दबाव
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बना हुआ है।
अब पुलिस और ग्रामीणों दोनों ने मिलकर प्रयास तेज किए हैं ताकि आरोपी जल्द गिरफ्त में आ सकें।