Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू में फिरौती मांगने और जानलेवा हमला करने वाले दो शूटर गिरफ्तार

आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ मोटिया और संजय उर्फ कोचिया शूटर गिरफ्तार

पचेरीकलां (झुंझुनू), झुंझुनू जिले की पचेरीकलां थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरौती वसूली और जानलेवा हमले के आरोप में दो फरार शूटरों धर्मेन्द्र उर्फ मोटिया और संजय उर्फ कोचिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने 27 मई को सहड़ गांव में दुकान पर पहुंचकर हथियारों से लैस होकर हमला किया था।


क्या था मामला?

पीड़ित अनिल कुमार निवासी सहड़ ने 27 मई को पचेरीकलां थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके भाई को धमकाकर ₹3 लाख की फिरौती मांगी गई। जब भाई ने मना किया, तो धर्मेन्द्र, संजय उर्फ कोचिया, दीपक, नीरज व अन्य 8-10 लोग बोलेरो गाड़ी से दुकान पर आ धमके और डंडों व फरसे से हमला कर दिया।

अनिल कुमार ने बताया कि संजय ने उसके भाई की कोहनी पर लाठी से वार किया जिससे हड्डी टूट गई, और जब उसने बचाने की कोशिश की तो धर्मेन्द्र ने उस पर फरसे से जानलेवा हमला किया। वह जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई, तब जाकर हमलावर भागे।


पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपियों को?

थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने:

  • घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया
  • पड़ोसियों व चश्मदीदों से पूछताछ की
  • मुखबिर की सूचना पर दबिश दी
  • धर्मेन्द्र उर्फ मोटिया और संजय उर्फ कोचिया को दस्तयाब कर पूछताछ की

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश और पूछताछ जारी है।