Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं पुलिस का डबल एक्शन: सूरजगढ़ में लूट, सुलताना में अपहरण के आरोपी दबोचे

सूरजगढ़ में 74 हजार की ऑनलाइन लूट, सुलताना में 60 हजार की डकैती

झुंझुनूं जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ और सुलताना थाने के अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामलों की तफ्तीश जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में हुई।


सूरजगढ़ थाना मामला: जबरन कार में डालकर लूट

20 अगस्त को सूरजगढ़ थाने में सुरेंद्र यादव निवासी लोटिया ने रिपोर्ट दी थी कि 4 युवकों ने उसे कार में डालकर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की। आरोपियों ने उसके मोबाइल से करीब 74,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए और फिरौती की धमकी भी दी।

पुलिस कार्रवाई:
थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऋतिक पुत्र मुकेश (निवासी मानोता, थाना खेतड़ी नगर) को गिरफ्तार कर लिया।


सुलताना थाना मामला: युवक का अपहरण और 60 हजार की डकैती

3 जुलाई को गांव किठाना से एक युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर 60 हजार रुपये की डकैती की गई थी। पीड़ित को मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया गया।

पुलिस कार्रवाई:
थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ताज़ा गिरफ्तारी में आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र शेरसिंह (निवासी स्वामी सेही, थाना सूरजगढ़) पकड़ा गया।

पहले गिरफ्तार आरोपी:

  • अभिषेक उर्फ बिट्टू सौरखी (दोबड़ा)
  • जगवीर उर्फ जग्गा (बेरला)
  • राजेश उर्फ कपिल (किठाना)
  • नरेंद्र वर्मा उर्फ एलेक्स वर्मा (चिड़ावा)
  • विकास कुमार (हम्मीरवास)

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) की सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।