अवैध शराब जब्त, वांछित अपराधी गिरफ्तार, कानून व्यवस्था सुदृढ़
झुंझुनूं में चला दो दिवसीय विशेष अभियान
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में झुंझुनूं पुलिस ने 18 और 19 सितंबर को पूरे जिले में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान 68 टीमों में शामिल 267 अधिकारी-कर्मचारियों ने लगातार कार्रवाई की।
384 जगहों पर दबिश, 97 गिरफ्तार
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 384 स्थानों पर दबिश दी और कुल 97 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें –
- महिला अत्याचार मामलों में वांछित 2 आरोपी
- जघन्य अपराध में वांछित 1 आरोपी
- सामान्य अपराधों में वांछित 10 आरोपी
- फरार वारंटी/पीओ/335 बीएनएसएस में वांछित 7 आरोपी
- इनामी अपराधी 2
- अवैध शराब व एनडीपीएस एक्ट में वांछित 3 आरोपी
- अन्य अधिनियमों के तहत 6 आरोपी
- 66 लोग शांतिभंग में गिरफ्तार किए गए।
अवैध शराब पर भी कार्रवाई
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण दर्ज कर 234 पव्वे देशी व अंग्रेजी शराब जब्त किए।
अभियान का उद्देश्य
एसपी उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य –
- शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना
- अपराधियों और गैंगस्टरों को सक्रिय होने से रोकना
- भगोड़ों और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी
- आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करना था।
उन्होंने कहा –
“झुंझुनूं पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।”
पुलिस की अपील
जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।