पुलिस की बड़ी कामयाबी, 20 हजार का इनामी हत्यारोपी जयवीर सिंह गिरफ्तार
झुंझुनूं। पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नवंबर 2024 में रिको एरिया झुंझुनूं में किराए के मकान में रह रही महिला की क्रूरता से हत्या की थी।
घटना का पूरा मामला
2 नवंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कमला (28) नामक युवती की बेहरहमी से हत्या कर दी गई है। उसका शव रिको एरिया स्थित एक मकान में मिला था, जिस पर गले पर तार जैसे निशान और चोटों के निशान थे।
पीड़िता के भाई संजय नायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश तेज कर दी।
आरोपी की पहचान और फरारी
पुलिस ने जांच में आरोपी की पहचान जयवीर सिंह पुत्र रावत सिंह निवासी तोगड़ा स्वरूप सिंह, थाना सदर झुंझुनूं के रूप में की।
आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए नाम बदलकर “वीरू” बनकर रह रहा था और चाय की थड़ी पर कप धोकर गुजारा कर रहा था।
फरारी के दौरान वह गुड़गांव, रेवाड़ी और कालाडेरा में मजदूरी करता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस की टीम की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपी का पीछा किया।
अंततः 19 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोविंदगढ़ (जयपुर ग्रामीण) के मंडा रिको एरिया में देखा गया है। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।