जिले में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस ने दिखाई सख्ती, हथियार और वाहन जब्त
झुंझुनूं, जिले की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में अवैध हथियार, कारतूस और एक कैम्पर गाड़ी भी जब्त की गई।
सूरजगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर सूरजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक काली स्कॉर्पियो (RJ 18 TA 4563) को रोका।
जांच में आरोपी विमलेश उर्फ ढिल्लू (36) निवासी रामरख की ढाणी और उसके साथी अंकित उर्फ धाखड़ियो (26) निवासी बुडानिया का बास के पास से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
दोनों आरोपियों के पास हथियार रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
सदर थाना पुलिस की कार्रवाई
सदर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में एक प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपियों ने कैम्पर गाड़ी से टक्कर मारकर गेट तोड़ा और घर में आग लगा दी थी।
गंभीर मामले की जांच में पुलिस ने सौरव मीणा (28), प्रदीप उर्फ प्रवीण मीणा (32) और दलीप उर्फ लाल (26) को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से कैम्पर गाड़ी भी जब्त की गई।
इससे पहले भी इस प्रकरण में दो अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।