Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का किया पर्दाफाश

पुलिस ने 300 से ज्यादा CCTV खंगालकर किया बड़ा खुलासा

झुंझुनूं। कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

जांच की शुरुआत

24 अगस्त को परिवादी जसवंत जांगिड़ निवासी कोलिंडा ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी Hero Splendor Plus बाइक (RJ-18 SY 6725) शारदा हॉस्पिटल के पास से चोरी हो गई। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की कार्यवाही

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई।

  • 300 से अधिक CCTV फुटेज चेक किए गए
  • मुखबिर की सूचना पर गुढ़ा रोड पर कार्रवाई हुई
  • संदिग्ध मोटरसाइकिल रोककर तीन युवकों को पकड़ा गया

गिरफ्तार आरोपी

  1. दीपक पुत्र ऋछपाल सिंह, जाट, निवासी कोटड़ी, सीकर
  2. सचिन पुत्र मनोहर लाल, गुर्जर, निवासी खंडेला, सीकर
  3. विकास पुत्र सुरेंद्र कुमार, मेघवाल, निवासी लुहारवास, सीकर

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि वे गैंग बनाकर झुंझुनूं, सीकर और जयपुर ग्रामीण में 15–20 चोरी की वारदातें कर चुके हैं।

चोरी का माल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के बताए अनुसार NH-11 के पास पहाड़ी तलहटी से 11 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बाइकें बेचने की फिराक में आरोपी घूम रहे थे।

पुलिस का दावा

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों के हौसले पस्त होंगे और आने वाले समय में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

इस वारदात का खुलासा करने में कांस्टेबल प्रवीण, योगेन्द्र, प्रदीप कुमार थाना कोतवाली झुन्झुनू का विशेष योगदान रहा। जिसकी सराहना एसपी ने भी की। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू