झुंझुनूं पुलिस की मुस्तैदी से दो थानों की बड़ी केस फाइलें सुलझीं
सदर थाना क्षेत्र में आगजनी और तोड़फोड़
झुंझुनूं, बिबासर गांव में 20 फरवरी 2025 की रात को भंवर सिंह के घर पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में झुंझुनूं सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी सौरभ मीणा ने अपने साथियों के साथ रात को तीन गाड़ियों में आकर घर पर हमला किया था।
उन्होंने घर का गेट, दीवार और खिड़कियां तोड़ी, घर में रखे फ्रीज, कूलर, रजाई, कपड़े में आग लगा दी, और अलमारी से सोने की चेन, ₹20,000 नकद, पर्स और दस्तावेज भी चोरी कर लिए।
थानाधिकारी ने बताया, “हमने आरोपी जयंत उर्फ देवा को झुंझुनूं जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी अजय भूरिया को भी पकड़ा गया है।”
घटना में प्रयुक्त कैंपर गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। जयंत थाना का हिस्ट्रीशीटर है।
चिड़ावा में फ्लैट में हुई नकबजनी का खुलासा
31 जुलाई 2025 को अम्बे टावर, चिड़ावा के बंद फ्लैट में हुई चोरी की वारदात का चिड़ावा पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पीड़ित राजकुमार राव ने बताया कि वह 25 जुलाई को उदयपुर गए थे, और 31 को लौटने पर देखा कि किचन की ग्रिल तोड़कर चोर घर में घुसे, अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और ₹3–4 लाख नकद चुरा ले गए।
पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय के निर्देश पर गठित टीम ने 180 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सायबर टीम की मदद से आरोपी गौतम पलडिया तक पहुंच बनाई।
आरोपी गौतम ने जुर्म कबूल कर लिया और उसके ठिकाने से चोरी का माल बरामद कर लिया गया।