एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, दो थानों की टीमों को सफलता
झुंझुनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई
झुंझुनूं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पचेरी कलां थाना पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 19 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी रूद्रनारायण को गिरफ्तार किया है। वहीं, सूरजगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम काकोड़ा सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी रोहित उर्फ मोनू को धर दबोचा।
पचेरी कलां थाना: 19 लाख की ठगी का खुलासा
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में और वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन में थाना अधिकारी राजपाल (उनि) के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
आरोपी रूद्रनारायण पुत्र श्रीरामप्रसाद (उम्र 31, निवासी बस्ती, उत्तरप्रदेश, हाल मंडावली दिल्ली) पर आरोप है कि उसने पीड़ित अनिल कुमार से सरकारी नौकरी का झांसा देकर 19 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर 19 अगस्त तक पीसी रिमांड पर लिया गया है।
सूरजगढ़ थाना: सरपंच पर हमले का आरोपी लेडीज कपड़ों में पकड़ा
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS), वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) और थाना अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार (नि.) की टीम ने वृत स्तरीय टॉप टेन अपराधी और ₹5000 ईनामी आरोपी रोहित उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया।
ग्राम काकोड़ा सरपंच संदीप कुमार पर जुलाई में हुए हमले में आरोपी शामिल था। पुलिस को चकमा देने के लिए वह लेडीज कपड़े पहनकर घूम रहा था, लेकिन तकनीकी निगरानी से पकड़ में आ गया। आरोपी रोहित उर्फ मोनू पुत्र महिपाल (उम्र 19, निवासी तोला सेही, सूरजगढ़) को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। ठगी और हमले जैसे मामलों में दोषियों को हर हाल में पकड़कर सजा दिलाई जाएगी।