सरपंच सहित आठ के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और हाथापाई का मुकदमा दर्ज
झुंझुनूं जिले में उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के धोलाखेड़ा स्टैंड के पास बुधवार रात एक बड़ा विवाद सामने आया।
यहां थानेदार कस्तूर वर्मा और पुलिस टीम के साथ कुछ ग्रामीणों ने हाथापाई की।
पुलिस ने इस संबंध में सरपंच सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जमीन विवाद से शुरू हुआ मामला
थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा के अनुसार, क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से तनाव चल रहा था।
दोनों पक्ष पहले ही उदयपुरवाटी थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज करा चुके थे।
बुधवार रात एक पक्ष ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचना दी कि दूसरा पक्ष कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस पर हमला, टीम को लौटना पड़ा
थाना प्रभारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक डीआई गाड़ी देखी और पूछताछ शुरू की।
इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर दी और विरोध जताया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस दूसरे पक्ष से मिली हुई है और उनका कब्जा हटवाने आई है।
विरोध बढ़ने पर पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा।
मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा
घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई,
जिसके बाद गोठड़ा और गुढ़ागौड़जी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
हालांकि, तब तक आरोपित लोग फरार हो चुके थे।
एक गिरफ्तार, सात फरार
पुलिस ने मौके से मोतीलाल मेघवाल को हिरासत में लिया और
उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने मोतीलाल, पिंटू, सचिन, रतन खाखिल, मीरा, केशर देवी (पत्नी महेंद्र मेघवाल),
केशर देवी (पत्नी शिवपाल) और रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।