इस्माइलपुर के पास सीसीटीवी में कैद हुआ भीषण सड़क हादसा
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के पास शनिवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।
इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीन दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर चिड़ावा टाइल्स खरीदने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद चालक फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सुरेंद्र धानक (30) सुभाष कुमावत (36) के रूप में हुई है। घायल जयसिंह मेघवाल का उपचार चिड़ावा उप जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें हादसे के मंजर को देखा जा सकता है।
मृतक थे पड़ोसी और मित्र
भवन निर्माण से जुड़े हुए थे। तीनों युवक चूरू जिले के नेशल बड़ी गांव के निवासी थे और घनिष्ठ मित्र भी थे। सुभाष टाइल्स का काम करता था। सुरेंद्र और जयसिंह पेंटिंग करते थे। वे सुभाष के भाई के निर्माणाधीन मकान के लिए टाइल्स लेने चिड़ावा जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुभाष की शादी एक साल पहले हुई थी और वह दो बच्चों का पिता था सुरेंद्र अविवाहित था। । मृतकों के शव मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं और पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू