कलेक्टर-एसपी से मिले परिजन, शव लेने से इंकार
झुंझुनू। सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में हुए फौजी विक्रम सिंह हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपते हुए साफ कर दिया कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, वे शव नहीं लेंगे।
गिरफ्तारी की मांग
फौजी के परिजनों ने कहा, “हमने कलेक्टर और एसपी से साफ कर दिया कि जब तक नरेंद्र (आरोपी) को पकड़ा नहीं जाएगा, शव नहीं लेंगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
पोस्टमार्टम के बाद उठा विरोध
घटना के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था। लेकिन दोपहर बाद परिजन और ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से मना कर दिया।
घटना का विवरण
मृतक फौजी विक्रम सिंह (पुत्र जगमाल सिंह) 18 राज राइफल्स में हवलदार थे और फिलहाल पंजाब के अबोहर में तैनात थे। वे 7 जून को छुट्टी पर गांव आए थे। मंगलवार रात ड्यूटी पर लौटते समय उन्हें काली स्कॉर्पियो सवार युवकों ने अगवा कर मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।
साजिश का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई। मारपीट करने वाले युवक पहले से विक्रम को जानते थे और किसी बात पर विवाद के चलते हत्या की गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं।