इस वीडियो में बड़ा आरोप हुए नजर आ रहे हैं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा
झुंझुनू, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपनी बेबाकी और बयान बाजी के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। नए लगाए गए झुंझुनू एसपी से जुड़ा एक वीडियो इनका पहले भी सामने आ चुका है।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो और सामने आ रहा है। जिसमें राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनू एसपी के एपीओ होने के कारणों को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुभाष मेघवाल की मौत के प्रकरण में बीडीके अस्पताल में जब धरने के अंतिम दिन वार्ता करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत एवं झुंझुनू उपखंड अधिकारी हवा सिंह वार्ता के लिए पहुंचे।
इस दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनू में पूर्व में हुई कुछ घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं जिसमें रोशन मेघवाल और एक गुर्जर युवक के साथ हुई मारपीट का हवाला देकर अपनी बात रख रहे हैं और इसी बीच में वह कहते हैं कि एसपी साहब ऐसे ही एपीओ हुए हैं क्या। बैठ करके बांटा करते थे हमारे खादी वाले और थे, आधे हमारे आधे तुम्हारे यह होता। एसपी साहब ऐसे ही एपीओ थोड़ी हुए थे आईपीएस ऐसी एपीओ होता है क्या।
देखिये इससे जुड़ा यह वीडियो।
ऐसी ही खबरे देखे सबसे पहले – सिर्फ Shekhawati Live पर! लेकिन इसके लिए आप चैनल को करे सब्सक्राइब और लाइक शेयर कर अपना फीड बैक देना भी न भूले।