उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), ब्यूरो रिपोर्ट। अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर थानेदार और नगरपालिका चेयरमैन के बीच हुई कहासुनी अब सुर्खियों में है। मामला उदयपुरवाटी कस्बे का है जहां सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के दौरान दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई।
स्थानीय राजनीति में हलचल
चूंकि मामला दो प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़ा है, इसलिए इस विवाद के राजनीतिक प्रभाव भी दिख सकते हैं। नगर पालिका के कर्मचारी और पुलिस विभाग के बीच भविष्य में कार्यप्रणाली कैसे होगी, यह देखना अहम होगा।