ब्रेन डेड युवती को लेकर परिजन जयपुर के लिए हुए रवाना, थार गाड़ी पकड़ी
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जाखोद गांव में हुई सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था।
यहां तेज रफ्तार काले रंग की थार गाड़ी ने सड़क किनारे चल रही 20 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज झुंझुनूं के एपेक्स स्काइलाइन अस्पताल में चल रहा था,
जहां उसकी ब्रेन डेड स्थिति बताई गई।
परिजन पहुंचे बीडीके अस्पताल, फिर जयपुर रवाना
घटना के एक दिन बाद परिजन बीडीके अस्पताल झुंझुनूं पहुंचे।
डॉक्टरों ने जांच की तो पाया कि युवती की धड़कनें अभी चल रही थीं।
इसके बाद परिवार ने तुरंत उसे जयपुर के निजी अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया।
हादसे का विवरण: तेज रफ्तार थार ने मारी जोरदार टक्कर
यह हादसा बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे जाखोद बाजार में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में आई काली थार SUV ने युवती को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती हवा में उछलकर घर के बाहर खड़ी बाइक से टकरा गई।
थार चालक हादसे के बाद गाड़ी दौड़ाते हुए फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया,
जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस जुटा रही साक्ष्य
सूरजगढ़ SHO धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची
और एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज से हादसे की डिटेल जुटाई गई है।
फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि थार गाड़ी तेज रफ्तार में आई
और युवती को टक्कर मारकर निकल गई।
SHO धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि बताया कि थार गाड़ी को पकड़ लिया गया है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया है ।
गांव में पसरा मातम
20 वर्षीय अनुष्का कुमावत पुत्री दानमल कुमावत की हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव में इस हादसे के बाद माहौल गमगीन है और लोग परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि थार चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए
ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।