Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: भाजपा विधायक भाम्बू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने की कलेक्टर से अतिक्रमण नोटिस निरस्त की मांग

गैर मुमकिन नदी व जोहड़ की जमीन से जुड़ा है मामला

झुंझुनू, झुंझुनू से भाजपा विधायक राजेंद्र भाम्बू के नेतृत्व में दो बसों में सवार होकर आए सैकड़ो ग्रामीण आज झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर विधायक भाम्बू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर झुंझुनू जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम भड़ौदा कला तहसील झुंझुनू की गैर मुमकिन नदी व जोहड़ की जमीन पर अतिक्रमण के नोटिस ग्राम वासियों को मिले हैं। ग्रामवासी बहुत लंबे समय से उक्त जमीन पर खेती और निवास कर रहे हैं। यह जमीन वर्ष 1948 में तत्कालीन जयपुर स्टेट के डिप्टी कमिश्नर के द्वारा ग्राम वासियों का आवंटित की गई थी जिसको ठिकाने दरों एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर ग्रामवासियो द्वारा कर दिया गया है।

वर्ष 1952 से लेकर 1955 तक गिरदावरी में ग्राम वासियों के नाम दर्ज हैं इसलिए ग्राम भड़ौंदा कला की गैर मुमकिन नदी व जोहड़ की जमीन के लिए ग्राम वासियों को जारी किए गए अतिक्रमण के नोटिस निरस्त किए जाएं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू