Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू की पत्नी पूनम तो शादी के 40 साल बाद हुई बेवफा

55 की उम्र में 32 साल के युवक से प्यार में पति को लगाया ठिकाने

झुंझुनू, पत्नियों की बेवफाई से जुड़े अपराध समाचार निरंतर देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रहे हैं। इसको लेकर अभी तक जितने खुलासे सामने आए हैं इससे भी बढ़कर बड़ा खुलासा झुंझुनू जिले में सामने आया है। मुस्कान और सोनम की बेवफाई की खबरें अभी समाचारों की सुर्ख़ियों से दूर भी नहीं हुई थी कि झुंझुनू की पूनम ने तो सारी हदें ही पार कर दी। शादी के 40 साल बाद इस महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही ठिकाने लगा दिया।

जी हां, शादी के करीब चालीस साल बाद इस महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। इस हैरान कर देने वाली वारदात का खुलासा झुंझुनूं जिले के बुहाना क्षेत्र में हुआ, जहां हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मृतक की पत्नी पूनम और उसके प्रेमी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

वृताधिकारी नोपा राम भाकर ने बताया कि 10 जून की सुबह पचेरीकलां-बुहाना मार्ग पर ढाणी दौचाना निवासी अनूप सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था। शुरुआती रिपोर्ट में मृतक की बेटी मोनिका ने इसे सड़क दुर्घटना बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन शव की स्थिति और गले पर मौजूद चोट के निशान कुछ और ही कहानी बयां कर रहे थे। पुलिस को शक तब और गहराया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई और मृतक के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने से कतराते रहे। चार घंटे की समझाइश के बाद बेटी मोनिका रिपोर्ट दर्ज कराने को तैयार हुई।

इसके बाद मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली और पूछताछ के लिए हसांस निवासी कृष्ण कुमार को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में कृष्ण कुमार ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह क्षेत्र में पानी का टैंकर चलाने का कार्य करता है और इसी दौरान उसकी दोस्ती पूनम से हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध इतने प्रगाढ़ हो गए कि जब अनूप सिंह को इसकी भनक लगी, तो उसने पत्नी पूनम से मारपीट शुरू कर दी। इससे नाराज पूनम ने कृष्ण कुमार के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। योजना के अनुसार अनूप सिंह की हत्या की गई और फिर शव को सड़क पर इस तरह फेंका गया ताकि यह दुर्घटना जैसा लगे।

पुलिस की गहन छानबीन और कॉल रिकॉर्ड की जांच ने प्रेम संबंधों और हत्या की साजिश की परतें उधेड़ दीं। आज मंगलवार को आरोपी महिला पूनम को न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह मामला न सिर्फ प्रेम संबंधों की अंधी परिणति का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह व्यक्तिगत स्वार्थ और भावनात्मक बहकावे में आकर लोग पारिवारिक मूल्यों की हत्या कर डालते हैं।

वही वर्तमान में जिस प्रकार से एक के बाद एक ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं इससे पुरुष बिरादरी में भी खौफ का माहौल हो गया है। वही सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग भी वायरल हो रही है जिसमें प्रकाशित अखबार में लिखा गया है पिंकी से शादी करने जा रहा हूं किसी प्रेमी को एतराज तो नहीं!बाकायदा इस समाचार में आम सूचना की फोटो भी लगी है। यानी ऐसी वारदातों से खौफ खाए हुए युवक ने बाकायदा सार्वजनिक रूप से अज्ञात प्रेमी से एन ओ सी अपनी शादी की डिमांड की है। खैर झुंझुनू का यह मामला जो सामने आया है जिसमें लगभग 40 साल बाद पत्नी पूनम बेवफाई पर उतारू हो गई इस पर आपकी क्या राय है ? हमें कमेंट कर कर बताएं। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू