Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू निवासी महिला मित्र की सरकारी टीचर ने की हत्या

फेसबुक दोस्ती के बाद हुआ खौफनाक अंजाम, बाड़मेर में सनसनी

बाड़मेर/झुंझुनूं सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती ने खौफनाक मोड़ ले लिया।
झुंझुनूं जिले की रहने वाली महिला की हत्या बाड़मेर में कर दी गई।

घटना कैसे हुई

जानकारी के अनुसार, चिड़ावा (झुंझुनूं) की रहने वाली मुकेश कुमारी (37) अपने फेसबुक मित्र मानाराम (38) से मिलने 600 किलोमीटर दूर बाड़मेर पहुंची थी। सोमवार सुबह महिला का शव उसकी ही कार में ड्राइविंग सीट पर मिला

आरोपी सरकारी टीचर

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मानाराम बाड़मेर के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल (जसाई) में ग्रेड थर्ड टीचर है। वह शादीशुदा है, लेकिन पत्नी से अनबन के चलते अलग रहता है।

पुलिस जांच और सबूत

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि “आरोपी ने महिला की अपने घर में लोहे की रॉड से हत्या की और बाद में शव को उसकी कार में रख दिया। कार को शिव नगर (रीको थाना क्षेत्र) में खड़ा कर दिया गया था ताकि यह हादसा लगे।”

घटनास्थल पर एफएसएल, डॉग स्क्वॉयड और मोबाइल अपराध इकाई की टीमों ने साक्ष्य जुटाए।

फेसबुक से दोस्ती

दोनों की मुलाकात अक्टूबर 2024 में फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद दोस्ती गहरी हुई और महिला अक्सर बाड़मेर आती-जाती थी। 10 सितंबर को वह आरोपी के घर रुकी थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस का अगला कदम

फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा।