Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनू में महिला जवान का हाई वोल्टेज ड्रामा

मेडिकल स्टोर पर इलेक्ट्रॉल पाउडर के बिल को लेकर हुआ विवाद

झुंझुनू,सैनिकों के अनुशासन के लिए प्रसिद्ध झुंझुनू जिले में रविवार रात एक अर्ध सैनिक बल की महिला जवान ने ऐसा बवाल मचाया कि हर कोई चौंक गया। चिड़ावा के नया बस स्टैंड पर त्रिपुरा स्टेट राइफल की जवान ममता कुमारी ने करीब 1 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया।


मेडिकल स्टोर पर हुआ विवाद

घटना की शुरुआत हरिराम मेडिकल स्टोर से हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला जवान ने इलेक्ट्रॉल पाउडर के 2 पाउच खरीदे। 1 पाउच वहीं पी लिया, लेकिन पैसे देने से मना कर दिया। मेडिकल स्टोर संचालक अंकित सैनी ने जब भुगतान करने को कहा तो महिला जवान ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए और सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।


पुलिस और पार्षद भी मौके पर पहुंचे

हंगामा बढ़ने पर चौकी प्रभारी बलबीर चावला, हेड कांस्टेबल मंजू और हेड कांस्टेबल प्रवीण नेहरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला जवान को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिसकर्मियों से भी उलझ गई। पार्षद मुकेश पूनिया ने भी समझाइश की, मगर नतीजा शून्य रहा।


प्रत्यक्षदर्शियों की प्रतिक्रिया

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आर्म्ड फोर्स के जवान बेहद अनुशासित होते हैं, लेकिन इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। महिला जवान के आक्रामक तेवर ने वहां मौजूद लोगों को सन्न कर दिया।


महिला जवान की पहचान और स्थिति

सूत्रों ने बताया कि महिला जवान ममता कुमारी, समरपुरा गांव (मंड्रेला थाना) की रहने वाली हैं। वे 12 अप्रैल से छुट्टी पर थीं और वापस ड्यूटी पर लौट रही थीं। हालांकि महिला जवान का कहना था कि मेडिकल स्टोर मालिक ने उसके साथ बदतमीजी की, मगर उसने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।


1 घंटे बाद मिली राहत

करीब 1 घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद महिला जवान अचानक मौके से चली गई। पुलिसकर्मियों ने धैर्य से पूरे घटनाक्रम को संभाला और लोगों ने उनकी सराहना की।

शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट, झुंझुनू।