छापोली कदमकुंड में जीजा-साली डूबे, पिकनिक बना हादसा
सेल्फी लेते समय पैर फिसला, बचाने कूदा जीजा, दोनों की मौत
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत छापोली का कदमकुंड में एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। यहां नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार (28) और उसकी साली सिन्नू कुमारी (21), निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) की डूबने से मौत हो गई।
सेल्फी बन गई जानलेवा
जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कदमकुंड आया था। इसी दौरान सिन्नू कुमारी पास ही एक चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर पड़ी। उसे बचाने के लिए जीजा कृष्ण कुमार ने तुरंत कुंड में छलांग लगा दी, लेकिन गहरे पानी में दोनों डूब गए।
मौके पर मचा कोहराम
हादसे के समय युवती का भाई, बड़ी बहन और दो चचेरी बहनें भी मौजूद थीं। सुबह का समय होने के कारण वहां कोई तैराक मौजूद नहीं था। घटना की सूचना मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी।
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से निकाले शव
सूचना पर थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस अधिकारी का बयान
थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया –
“कदमकुंड में पिकनिक के दौरान युवती का पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए जीजा भी कुंड में कूद गया, लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गए।”