₹12.5 लाख ठगी का खुलासा, आसाम राइफल्स नौकरी झांसा मामला
झुंझुनू, झुंझुनू में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की बड़ी ठगी के मामले में पुलिस को जहां सफलता हाथ लगी है वहीं आरोपियों से जुड़े हुए कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए है। खुलासों से पहले जानिए ठगी के बारे में- पुलिस थाना सिंघाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आसाम राइफल्स में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 12.50 लाख रुपये ठगने वाले दो आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत तथा
पुलिस उप अधीक्षक जुल्फीकार अली (वृत खेतड़ी)
के सुपरविजन में की गई।
घटना का विवरण
परिवादी मनीष कुमार, निवासी ढाढोत कला, ने रिपोर्ट दी कि—
- आरोपियों ने उसके भतीजे को
आसाम राइफल्स में सरकारी नौकरी का झांसा दिया - फर्जी कॉल लेटर और नियुक्ति पत्र दिखाकर भरोसा दिलाया
- बदले में ₹12,50,000 वसूल लिए
- जब युवक ज्वॉइनिंग के लिए पहुंचा तो फर्जीवाड़ा खुल गया
इस आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की सर्च ऑपरेशन और गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस टीम ने—
- नारनौल, रेवाड़ी, दिल्ली सहित कई स्थानों में दबिश दी
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले
- तकनीकी इनपुट जुटाए
अंततः नोएडा से दोनों आरोपी पकड़े गए।
पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए—
- आरोपी डिफेंस एकेडमी खोलकर युवाओं को फर्जी नौकरी का लालच देते थे
- अर्द्धसैनिक बलों में “रिश्ते और पहुंच” होने का झांसा देकर युवाओं को फंसाते
- फर्जी आसाम राइफल्स जॉइनिंग लेटर तक बना देते थे
- रोहतक में एकेडमी बंद कर फरारी काटने के लिए नोएडा में गर्ल्स PG होस्टल खोला
- दोनों नए युवकों को ठगने की फिर योजना बना रहे थे
- महिला आरोपी अंजु अपने पति पर दहेज केस दर्ज कर वर्तमान में आरोपी सोमवीर के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी
- अब तक कितने लोगों को ठग चुके हैं, इसकी जांच जारी है
गिरफ्तार आरोपी
- सोमवीर सिंह, पुत्र मानसिंह
जाति धानक, उम्र 32 वर्ष
निवासी – कासनी, थाना सुरजगढ़ - अंजु कुमारी, पुत्री धर्मवीर
जाति जाट, उम्र 26 वर्ष
निवासी – वार्ड 10, पुरानी बस्ती, चिड़ावा