Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू: कार और डीजे सिस्टम तोड़फोड़ मामले में बदमाश गिरफ्तार

खेतड़ी नगर में 5 हजार का ईनामी बदमाश नरेन्द्र सिंह गिरफ्तार

बगड़ (झुंझुनूं)। ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन के अंतर्गत आने वाले शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज और बगड़ इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (आईटीओटी) में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ध्वजारोहण और देशभक्ति का संदेश

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थानों के प्राचार्यों द्वारा ध्वजारोहण से हुई।
आईटीआई अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

कर्तव्य पालन का आह्वान

बगड़ आईटीओटी के प्राचार्य कुम्भाराम ने अपने संबोधन में कहा, “यदि हम सामाजिक कुरितियों और स्वार्थ को छोड़कर देशहित में कार्य करें और अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें, तो यही सच्ची देशभक्ति होगी।”

देश के प्रति सम्मान जरूरी

कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज के उपप्राचार्य मनोज सैनी ने कहा कि देश के प्रति हमेशा सम्मान रखना चाहिए और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थिति

इस मौके पर नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी, संस्थानों के स्टाफ सदस्य और प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।