Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: गैंगवार की साजिश नाकाम, झुंझुनू पुलिस की गिरफ्त में “गब्बर”

हरियाणा से आए बदमाशों के प्लान पर फिरा पानी,2 हिस्ट्रीशीटर सहित 6 गिरफ्तार

खेतड़ी में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम

पुलिस थाना खेतड़ी क्षेत्र में गैंगवार की साजिश रच रहे बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 हिस्ट्रीशीटर (HS) सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और दो चौपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।

पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत एवं
एएसपी सीकाउ फुलचंद मीणा के मार्गदर्शन में की गई।

कार्रवाई का नेतृत्व वृताधिकारी खेतड़ी रामखिलाड़ी मीणा आरपीएस के सुपरविजन में
थानाधिकारी मोहनलाल (पुनि.) ने किया।

कैसे हुआ खुलासा?

23 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों में सवार 8–10 बदमाश खेतड़ी कस्बे में घूम रहे हैं और गैंगवार की फिराक में हैं
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बस स्टैंड से पहले संदिग्ध
बोलेरो (HR 35 W 0219)स्कॉर्पियो (HR 35 P 8102) को घेर लिया।

तलाशी में मिले अवैध हथियार

वाहनों की तलाशी में—

  • स्कॉर्पियो से 12 बोर की डबल बैरल बंदूक8 जिंदा कारतूस
  • बोलेरो से 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए

आरोपियों के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।

कोर्ट तारीख के बाद बदले की योजना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे खेतड़ी कोर्ट में तारीख पर आए थे और
तारीख के बाद पुरानी रंजिश के चलते विरोधियों से बदला लेने के लिए हथियारों के साथ घूम रहे थे।

इस दौरान कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनमें विरेंद्र गोठड़ी (एचएस, थाना नांगल चौधरी) भी शामिल है, जिस पर हत्या, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

संगठित अपराध व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ
संगठित अपराध एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फरार आरोपियों की तलाश और मामले की जांच जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. हनुमान प्रसाद उर्फ गब्बर – HS, थाना नांगल चौधरी
  2. देवीलाल – HS, थाना बहरोड सदर
  3. महेश कुमार – निवासी गोठड़ी
  4. दीपक स्वामी – निवासी गोठड़ी
  5. राजेश कुमार – निवासी टहला, नारनौल
  6. जितेंद्र – निवासी पहाड़ी, बहरोड