Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनूं: युवक का किडनैप, मारपीट और न्यूड वीडियो वायरल

गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र से सामने आई है वारदात

झुंझुनूं, जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। धोलाखेड़ा गांव के पास 23 जून को एक युवक को दिनदहाड़े अगवा कर उसे बेरहमी से पीटा गया, नग्न कर वीडियो बनाया गया और फिर बस स्टैंड पर फेंक दिया गया।


बाइक छीनकर कैंपर में डालकर ले गए

पीड़ित युवक के मुताबिक, वह बिजली का सामान खरीदने निकला था। रास्ते में रामपुरा होटल के पास विनोद पुत्र ताराचंद, सुनील पुत्र मूलाराम, गोपाल पुत्र बुटीराम और एक अन्य ने उसे रोक लिया। उसकी बाइक छीनी और जबरन कैंपर में डालकर अगवा कर लिया।


सुनसान जगह ले जाकर बेल्ट से की पिटाई

आरोपियों ने उसे नदी किनारे सुनसान इलाके में ले जाकर कपड़े उतरवाए और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पीड़ित हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसका न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


जेब से कैश लूटा, बस स्टैंड पर फेंका

हमले के बाद आरोपी युवक की जेब में रखे 5,000 रुपये लूट लिए और उसे कैंपर में डालकर धोलाखेड़ा बस स्टैंड पर फेंक कर फरार हो गए।


रिपोर्ट दर्ज, धाराएं गंभीर

गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि पीड़ित ने 24 जून को होश में आने के बाद तीन नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मामला इन धाराओं में दर्ज किया गया है:

  • IPC 115(2) – हत्या का प्रयास
  • IPC 126(2) – अपहरण
  • IPC 140(3) – अपमानजनक कृत्य
  • IPC 307 – हत्या का प्रयास
  • SC-ST Act 3(5) – अनुसूचित जाति पर अत्याचार

“मामले की जांच एसआई भींवाराम को सौंपी गई है, आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है।” – थानाधिकारी राम मनोहर


वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

घटना का वीडियो 28 जून को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार वीडियो की सत्यता की भी जांच की जा रही है।


सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था

इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े किडनैपिंग, मारपीट और वीडियो वायरल होने जैसी घटनाएं आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं।