सूरजगढ़ के हिस्ट्रीशीटर जग्गा सहित गिरोह के चार सदस्य दबोचे
सुलताना (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के सुलताना थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और 60 हजार रुपए की डकैती मामले में चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरजगढ़ थाना का हिस्ट्रीशीटर जगवीर उर्फ जग्गा भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डस्टर कार और पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
वारदात की पूरी जानकारी
पुलिस के अनुसार, 3 जुलाई 2025 को पीड़ित युवक को गांव किठाना से अगवा किया गया था।
उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई और 60,000 रुपये लूटकर भैंसावत रोड पर छोड़ दिया गया।
घायल युवक ने 8 जुलाई को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती होने के बाद पुलिस में पर्चा बयान दिया।
इस पर थाना सुलताना में मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की गई।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर और वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में
थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के ज़रिए चार आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- जगवीर उर्फ जग्गा (30) – निवासी बेरला, थाना सूरजगढ़ – हिस्ट्रीशीटर
- राजेश उर्फ कपिल (40) – निवासी किठाना, थाना सुलताना
- नरेन्द्र उर्फ एलेक्स वर्मा (19) – निवासी वार्ड 1, चिड़ावा
- विकास कुमार (33) – निवासी हम्मीरवास, थाना सूरजगढ़
इनके अलावा अभिषेक उर्फ बिट्टू सौरखी को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।