अपहरण, धमकी और जबरन शादी का हैरान करने वाला मामला सामने आया
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)। गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में युवती के अपहरण, जबरन शादी और धमकाने के मामले में आरोपी कुलदीप पुत्र महिपाल निवासी चारावास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
घटना का पूरा विवरण
पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मौसी के घर जा रही थी, तभी मंजीत मीणा और एक अन्य युवक उसे जबरन बाइक पर उठा ले गए। उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर बेहोश किया गया और गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ले जाया गया।
गाजियाबाद में आरोपी कुलदीप सहित चार अन्य युवक मौजूद थे। पीड़िता को धमकी देकर कुलदीप से जबरन शादी करवाई गई, जबकि उसने पहले से विवाहित होने की बात कही।
इसके बाद उसे गौरी दूधवा और फिर चिड़ासन गांव में बंधक बनाकर रखा गया। वहां उससे गहने, मोबाइल और सिम भी छीन लिए गए।
धमकियों का सिलसिला
रास्ते में वर्तमान सरपंच चारावास द्वारा भी धमकाया गया और कहा गया कि “कुलदीप के पक्ष में बयान दो, वरना जान से मार देंगे।” यह पूरा घटनाक्रम उबली के पास पेट्रोल पंप तक चलता रहा, जहाँ तक उसे जबरन गाड़ी से थाने तक लाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता के बयान के आधार पर गुढ़ा थाने में मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी कुलदीप (उम्र 27 वर्ष) को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।