अपहरण कर 60 हजार की वसूली, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया
झुंझुनूं शहर से भीमसर जा रहे एक युवक का अपहरण कर उससे ₹60,000 की जबरन वसूली का मामला सामने आया है।
पीड़ित युवक शाहिद खान की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
युवक का आरोप है कि बदमाशों ने न केवल उसे चाकू की नोक पर बंधक बनाया, बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर भविष्य में ब्लैकमेल करने की तैयारी भी कर ली।
कैसे हुआ वारदात को अंजाम?
शाहिद के मुताबिक, 13 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे वह मंडावा मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान HR 25 नंबर की मारुति ब्लेनो कार रुकी और चालक ने उसे भीमसर छोड़ने की बात कही।
कुछ ही देर में कार चूरू बाइपास की ओर मुड़ी और रास्ते में दो युवक और कार में सवार हो गए।
पीपली चौक के पास तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर शाहिद को काबू कर लिया और मंड्रेला रोड की ओर ले गए।
1 लाख की फिरौती, किश्तों में भेजे 60 हजार
बदमाशों ने शाहिद से कहा कि यदि जान बचानी है तो ₹1 लाख की व्यवस्था करो।
दहशत में शाहिद ने परिचितों से मदद ली और आरोपियों के बताए नंबर पर
- ₹10,000
- ₹15,000
- ₹30,000
- ₹5,000
की चार किश्तों में कुल ₹60,000 फोनपे से ट्रांसफर कर दिए।
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश
पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उससे गलत बातें बुलवाईं, ताकि भविष्य में उसे ब्लैकमेल किया जा सके।
आरोपियों की पहचान: अमित, अनीश और हेमंत नाम सामने
पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी ने खुद को राजगढ़ निवासी अमित बताया और फाइनेंस का काम करने की बात कही।
बातचीत के दौरान अनीश और हेमंत नाम भी सामने आए।
पुलिस की कार्रवाई शुरू
जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया:
एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी और मानवीय स्रोतों से जांच की जा रही है।
फोनपे ट्रांजैक्शन और HR 25 नंबर कार के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि
- अनजान वाहनों में लिफ्ट न लें,
- अपने परिजनों को लोकेशन की जानकारी दें,
- और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।