नवलगढ़ में अपहरण व हत्या प्रयास केस: टॉप-10 आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण व हत्या प्रयास मामले में फरार चल रहे दो टॉप-10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण
परिवादी राकेश कुमार निवासी कारी ने 15 मई 2025 को रिपोर्ट दी थी कि रात में घर लौटते समय करीब 10–12 लोगों ने उसे घेरकर लोहे की सरियों व पाइप से हमला किया।
हमलावरों ने उसकी पिकअप तोड़ी और उसे उठाकर सरकारी अस्पताल नवलगढ़ के बाहर पटक दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में उसे सीकर के ढाका अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी फरारी काटने के लिए हैदराबाद, दिल्ली और जयपुर में छिपे हुए थे।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- प्योरलाल पुत्र मदनलाल जाट निवासी कारी, थाना नवलगढ़
- भरत उर्फ धोलू पुत्र झाबरसिंह राजपूत निवासी धमोरा, थाना गुढ़ा
इससे पहले इस मामले में रोहित महला निवासी बड़ की ढाणी गुढ़ागौडजी और संजू धीवा निवासी देवगांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अधिकारियों का कहना कि पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी जानकारी के आधार पर दोनों अपराधियों को दबोचा है।