उदयपुरवाटी तहसीलदार के नेतृत्व टीम पहुंची मोके पर
प्रशासन की सक्रियता
उदयपुरवाटी, झुंझुनूं। शेखावाटी लाइव पर कोट बांध पर असामाजिक गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं की खबर प्रकाशित होने के बाद तुरंत प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में कोट में स्थित सरजू सागर बांध पर असामाजिक गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शेखावाटी लाइव द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के कुछ समय बाद ही प्रशासन हरकत में आया और उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव के नेतृत्व में टीम कोट बांध के साथ मनसा माता, कदमकुंड इत्यादि दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर पहुंची।
लापरवाही पर कड़ी टिप्पणी
तहसीलदार रजनी यादव ने मौके पर मौजूद लोगों को नियमों का उल्लंघन करने पर चेताया और सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र पर लापरवाही बरत रहे लोगों को समझाइश भी की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय लोगों ने बताया था कि कई असमाधिक तत्व बांध में छलांग लगाकर शराब खोरी जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं। बार-बार समझाइश करने और चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही कोट बांध में नहाने और छलांग लगाने के दौरान कई लोग पूर्व में अपनी जान गवा चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को पूर्णतया लागू रखने में असफल साबित रहे हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोट बांध पर चार पुलिस के जवान तैनात किये गए है लेकिन इनकी मौजूदगी के बाद शाम और रात को असामाजिक गतिविधियों वहां पर जारी होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी और शेखावाटी लाइव ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था जिसके बाद में प्रशासन हरकत में आया और इन स्थानों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मौके पर लापरवाही बरत रहे लोगों को समझाइश भी की गई। शेखावाटी लाइव के लिए उदयपुरवाटी से कैलाश बबेरवाल की रिपोर्ट