Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: 2 साल बाद छलका उदयपुरवाटी का कोट बांध, उमड़ा जनसैलाब

उदयपुरवाटी के लोगों में खुशी, दो साल बाद छलका कोट बांध

YouTube video

उदयपुरवाटी,(कैलाश बबेरवाल) क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांगल के राजस्व ग्राम कोट बांध में रविवार सुबह करीब 6 बजे पानी की चादर चलने लगी।
लगातार बारिश के बाद बांध भर जाने से इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों में उत्साह, बांध पर उमड़ी भीड़

जैसे ही चादर चलने की सूचना फैली, आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग कोट बांध पहुंचने लगे।
स्थानीय तैराक रतन लाल गुर्जर ने बताया कि सुबह बारिश के बाद पानी की तेज धारा शुरू हुई।

धार्मिक महत्व से जुड़ा कोट बांध

कोट बांध के नजदीक अरावली की वादियों में मां शाकंभरी का मंदिर स्थित है, जहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैं।
माता के दर्शन करने आने वाले भक्त रास्ते में कोट बांध स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी दर्शन करते हैं।

शिव मंदिर और समाधि स्थल

शिव मंदिर में योगी जीवन नाथ महाराज की समाधि है।
मंदिर के महंत योगी श्री नाथ महाराज ने बताया कि बांध में पानी छलकने की खबर से बड़ी संख्या में लोग मंदिर और बांध पर पहुंच रहे हैं।

लोगों में खुशी और राहत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोट बांध का भरना इलाके के लिए पेयजल और सिंचाई की दृष्टि से राहत लेकर आया है।
दो साल बाद बांध छलकने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।