चिड़ावा में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल से 100 पाइप चोरी, मचा हड़कंप
चिड़ावा (मनीष शर्मा)। क्षेत्र में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना से जुड़ी एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पिचानवा गांव के पास एक खेत में रखे गए 100 लोहे के डीआई पाइप अज्ञात चोर रातों-रात चोरी कर ले गए। इस घटना से निर्माण एजेंसियों और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
इस मामले में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि विशाल चौधरी (निवासी डाबड़ी बलौदा, तहसील नवलगढ़) ने चिड़ावा पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
कंपनी इस परियोजना में एल एंड टी (L&T) की सहायक ठेकेदार फर्म के रूप में कार्य कर रही है।
एल एंड टी स्टोर से निकाले गए थे 130 पाइप
कंपनी प्रतिनिधि के अनुसार 18 दिसंबर को एल एंड टी कंपनी के स्टोर से 100 एमएम डायमीटर के 130 डीआई पाइप निकलवाए गए थे।
- इनमें से 30 पाइप पिचानवा गांव में उतारे गए
- शेष 100 पाइप पिचानवा से करीब आधा किलोमीटर आगे किढवाना मार्ग पर एक खाली खेत में रखवाए गए थे
सुबह मजदूर पहुंचे तो खेत मिला खाली
19 दिसंबर की सुबह, जब मजदूर रोजाना की तरह साइट पर पहुंचे, तो खेत में रखे गए 100 पाइप पूरी तरह गायब मिले।
मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना कंपनी प्रतिनिधि को दी, जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया गया।
डिजायर कार और कंटेनर ट्रक पर शक
विशाल चौधरी ने पुलिस को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरी की इस वारदात में—
- पीली नंबर प्लेट वाली डिजायर कार
- एक कंटेनर ट्रक
का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। दोनों वाहनों को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की गई है।
10 से 12 लाख रुपये का नुकसान
भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार चोरी किए गए 100 डीआई पाइपों की कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये है।
इस घटना से न केवल परियोजना कार्य प्रभावित हुआ है, बल्कि सरकारी योजना से जुड़ी सामग्री की सुरक्षा पर भी सवाल उठे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
मामला दर्ज होने के बाद चिड़ावा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और संदिग्ध वाहनों के आधार पर पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।